
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,बीकानेर संभाग की प्रमुख शिक्षणो मे से एक सेसोमूं स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन स्कूल के चेयरमैन एन आर आई श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाइस चेयरपर्सन पद्मा मूंधड़ा की अनुप्रेरणा एवं प्राचार्य सुब्रत कुंडु के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लॉयंस इंटरनेशनल कैबिनेट मेंबर एवं सेसोमूं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य महावीर माली की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में नव-निर्वाचित नेतृत्व टीम को बधाई देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सहयोगपूर्ण नेतृत्व के लिए प्रेरित किया।
हेड बॉय के रूप में कक्षा बारहवीं वाणिज्य वर्ग के हार्दिक सिंघी को तथा हेड गर्ल के रूप में कक्षा बारहवीं वाणिज्य वर्ग की छात्रा आस्था सोनी को चुना गया। इस अवसर पर स्कूल के चारों सदनों एमरल्ड, रूबी, सैफायर और टोपाज से कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं हाउस प्रीफेक्ट भी चुने गए। सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को बैज प्रदान कर पदभार सौंपा गया। सभी प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली।
प्राचार्य सुब्रत कुंडु ने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह अवसर न केवल गौरव का है, बल्कि जिम्मेदारी का भी है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व का असली अर्थ है दूसरों के लिए उदाहरण बनना, मिलकर काम करना और हर परिस्थिति में संयम और अनुशासन बनाए रखना। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नई टीम अपने समर्पण और मेहनत से स्कूल का नाम रोशन करेगी और अपने साथियों के लिए प्रेरणा बनेगी।