Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,तेरापंथ महिला मंडल श्री डूंगरगढ़ द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2023 को साध्वी श्री संपूर्ण यशा जी के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ! साध्वी श्री जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई! फिर महिला मंडल की बहनों द्वारा सामूहिक रूप से प्रेरणा गीत का संगान किया गया !संरक्षिका झिंकार देवी बोथरा ने आने वाली टीम को बधाई दी ! निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी बोथरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता डागा व अन्य पदाधिकारी को शपथ दिलवाई साथ ही कन्या मंडल संयोजिका पारुल लुनिया को भी शपथ दिलवाई ।अणुव्रत समिति से सत्यनारायण जी स्वामी तेरापंथ युवक परिषद से मनीष नोलखा ओसवाल पंचायत से प्रमोद जी बोथरा व धर्म संघ के लिए सदैव समर्पण भाव से सेवा करने वाले तेरापंथ सभा से विजय राज जी सेठिया ने अपने

विचार रखे व नई टीम को बधाई दी व गतिविधियों को बताते हुए महिला मंडल के 2021 से 2023 तक के सफलतम कार्यक्रम में के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मंजू देवी बोथरा के कार्य को सराहा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को 2023 से 2025 के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगल कामना की
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता डागा ने कहा मैं निष्ठा के साथ सबको साथ लेकर कार्य करूंगी। शपथ ग्रहण के बाद एक कार्यशाला स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज का आयोजन साध्वी श्री जी के सानिध्य में रखा अपने उद्बोधन में साध्वी श्री ने कहा की स्वस्थ परिवार वह है जिसमें सहिष्णुता होता है उन्होंने परिवार शब्द के एक एक शब्द का अर्थ सहित बताया जिसमें ‘प’ का अर्थ पल पल साथ में रहना ‘री’का अर्थ रीति रिवाज को समझने वाला घर ‘वा’ का अर्थ वाद-विवाद तो होते ही हैं उससे भी अच्छे ढंग से संभालना ‘र’ प्यार से रहना इसी का नाम परिवार है बड़ों का वात्सल्य वह छोटो का प्यार वही स्वस्थ समाज व स्वस्थ परिवार है। सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाली पूर्व मंत्री मंजू झाबक ने मंच का शानदार संचालन किया व आए हुए सभी लोगों का उर्मिला गीया ने से आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष सुनीता डागा
मंत्री संगीता बोथरा ने कृतज्ञता प्रकट की।

Author