Trending Now




बीकानेर,श्री श्याम नगरी खाटू में आयोजित भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री श्याम मन्दिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने कहा विश्व के बढ़ते सबसे बड़े बाजार भारत के उपभोक्ताओं को आज भी जानकारी के अभाव में ठगी का शिकार होना पड़ता है ये शर्म की बात है । सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा ने कहा देश के सबसे बड़े संघठन सीसीआई के पदाधिकारी इस बात की शपथ लें कि आम जन को नक्कालों से सावधान करेंगे स्वयं जागरूक बन कर अन्य को जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि महंगाई , कालाबाजारी, मिलावट से त्रस्त जनता उपभोक्ता संघठनो की और देख रही है हमारा दायित्व बनता है कि आम उपभोक्ता के साथ हो रहे खिलवाड़ से उन्हें बचाने का जतन करना होगा । प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने कहा की संगठन की शक्ति ही उसकी मजबूती का आधार है में खाटू नगरी से आवाहन करता हूँ कि उपभोक्ता प्रहरी बन कर आम जन को न्याय दिलवाना होगा तभी ये शपथ ग्रहण भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने का कार्य करेगी । महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर हलचल ने कहा की प्रदेश के समस्त संगठन सीसीआई से जुड़े हैं ।जिला उपभोक्ता जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अध्य्क्ष सत्यनारायण सिखवाल, सचिव तृप्ति त्रिपाठी, बीकानेर प्रभारी आशा स्वामी, बीकानेर जिलाध्यक्ष श्रेयांस बैद, उपाध्यक्ष शिव भगवान मोट, प्रवक्ता विक्की सैनी, भक्तिराम पांडेय, कोटा जिलाध्यक्ष ज्योति गौड़, जैसलमेर हितेश शैन, पाली नोरतन चौहान चूरू इन्दर सिंह राठौर, आशा सक्सेना , घीसालाल सांखला, भरतपुर से योगेश दीक्षित ,प्रांतीय संयुक्त सचिव सतीश कुमार शर्मा सहित प्रदेश भर से आये उपभोक्ता क्षेत्र के साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया ।

Author