Trending Now












बीकानेर,  बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने विश्वविद्यालय के कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने हमें मतदान का अधिकार दिया है। हमें इसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतत गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक मतदाता, मतदान का महत्व समझे और सभी निर्वाचनों में भागीदारी निभाए। भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस, यानी 25 जनवरी 1950 को चिह्नित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता रहा है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम, ‘चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना है’।

Author