












बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ.जी.पी सिंह द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदाता की शपथ दिलायी गयी। मतदाता साक्षरता सैल की नोडल अधिकारी डॉ. नन्दिता सिंघवी ने भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहें। इस सैल द्वारा “मतदान में युवाओं की सक्रीय भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
