Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं श्रीमती रामादेवी स्वामी परिवार द्वारा”श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा वाचन “हनुमान हत्था “ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर” में बालसंत छैल बिहारी महाराज के मुखारविंद से आज पुर्णाहुति दिवस की कथा वाचन किया गया।सातवे दिवस भागवत पूजन चुन्नीलाल शास्त्री द्वारा यजमान “रामादेवी धर्म पत्नी देवीलाल स्वामी परिवार, राजकुमार स्वामी व चोंखुटी रामदेव मंदिर पुजारी मनुजी स्वामी ने सपत्नीक परिवार द्वारा” करवाया गया।तत्पश्चात राजसूय यज्ञ’ सुखदेव द्वारा राजा परीक्षित कथा द्वारा शरीर व आत्मा के भेद का बोध करवाकर मोक्ष की परीभाषा द्वारा बतलाना।कि’ ‘जीव के मोह का क्षय होना व अनासक्त जीवन जीना ही सच्चा मोक्ष है” बालसंत ने नव योगेश्वर, दत्तात्रेय यदु महाराज व 24 गुरुओं की कथा बताई। ओर कहा दुख पीङा व असफलता से पिङित जीवो के लिये सदमार्ग का रास्ता दिखलाने वाला केवल मात्र गुरु ही आखिरी ओषधि है। अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाने का जो मार्ग प्रशस्त करे वही सच्चा गुरु होता हे। उपरोक्त बालसंत की श्रीमद्भागवत कथा अवसर पर गुरु स्वरुप पधारे बाबा मांकृपादास का यजमान परिवार ने अभिनंदन व सम्मान माल्यार्पण व शोल ओढ़ाकर किया गया। तत्पश्चात ‘भागवत कथा मे “सजीव झांकी द्वारा भगवान कृष्ण रुक्मणी विवाह पश्चात कृष्ण विवाह अवसर पर भगवान कृष्ण की बारात व भागवत कथा की ढोल नगाङो के साथ शोभायात्रा निकाली गयी”। उपरोक्त शोभायात्रा मे सजे धजे कृष्ण रूक्मणि व सुदामा की सजीव झांकी का रुप धरे हुए थे। संस्थान के नितेश आसदैव ने बताया की.. कथा समिति में “नारायणदास राजकुमार स्वामी,कुलभूषण इंद्रभूषण स्वामी,रुपेश स्वामी,मजु बेबी सुर्या रुपेश स्वामी,विष्णु पांङे दिलीप कुमार पांडे, पुजारी अतुलकुमार शुक्ला, हरिकिशन नागल, ओमप्रकाश कुलरिया,

मुलचंन्द गेपाल, नितेश आसदेव, देवकिशन गैपाल,शिवशंकर जोशी,आदि सेवा प्रभार संभाले हुए है।।आज कथा पुर्णाहुति अवसर पर रामादेवी देवीलाल नारायणदास राजकुमार स्वामी परिवार द्वारा हवन किया गया

Author