Trending Now












बीकानेर, राज्य में नर्सेज संगठन अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब सरकार से मांगे मनवाने के लिए विभिन्न नर्सेज सगठनों ने मिलकर राजस्थान सयुक्त नर्सेज संगर्ष समिति का गठन किया हैं तथा सामूहिक संघर्ष का फैसला लिया है जिसको समर्थन देने के लिए आज राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) जिला शाखा बीकानेर के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक संगठन के सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन में हुई जिसमे सभी ने उक्त संयुक्त संघर्ष समिति के आन्दोलन में शमिल होने एवम अन्य नर्सेज संगठनों से बात करके राज्य स्तर की तर्ज पर बीकानेर में भी नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर राज्यव्यापी आन्दोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया ।
जिलाध्यक्ष अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि आंदोलन की रणनीति को लेकर संघर्ष समिति के द्वारा 10 जुलाई को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में स्थित सभागार में प्रदेश व्यापी मीटिंग आहूत की गई है इसमें प्रदेश भर से नर्सेज प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का नाम परिवर्तन सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।
इस बैठक में सम्भाग प्रभारी आदराम चौधरी, जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, नर्सेज नेता छोटूराम चौधरी, महीपाल चौधरी, राजेंद्र बिजारनिया, अमित वशिष्ठ, नरेन्द्र यादव, सुनिल सेन, नवीन महला सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए ।

Author