Trending Now




बीकानेर,राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 26जुलाई को नवें दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा ।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज दिनांक 26.7.23 से टीमें बनाकर बीकानेर जिले जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भिजवाने के अभियान का आगाज करते हुए आज प्रथम दिन माननीय वीरेंद्र बेनीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस, माननीय बिशना राम जी जिलाध्यक्ष कांग्रेस बीकानेर , माननीय पुशा राम जी जिला प्रभारी कांग्रेस बीकानेर, माननीय मोडा राम जी जिलाप्रमुख बीकानेर, श्रीमान यशपाल गहलोत जिलाध्यक्ष शहर बीकानेर को माननीय मुख्य्मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा
संघर्ष समिति के संयोजक रवीन्द्र विश्नोई ने बताया कि कल राज्य स्तर से प्रांतीय टीम जिसमे प्रांतीय संघर्ष सयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत,राजेन्द्र राणा, नर्सेज लीडर के के यादव, जे पी कसवा और महिपाल समोता बीकानेर धरने पर पहुंचेंगे और नर्सेज को संबोधित करेंगे।
आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर PBM अस्पताल के लूणकरणसर ब्लॉक के रामनिवास गोदारा की अगवाई में लगाया गया जिसमें मनोज मीणा, रामनिवास पूरी,राजेश , सुरेश सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया ।
संघर्ष सयोजक ज्योति पूनिया ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।
संघर्ष सयोजक सुशील यादव ने बताया कि कल दिनांक 27.7.23 को पीडियाट्रिक अस्पताल के नर्सेज कर्मियों द्वारा धरना लगाया जाएगा ।

Author