बीकानेर, राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 1 अगस्त को पन्द्रहवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज पीबीएम अस्पताल के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग करते हुए उग्र आंदोलन का आगाज किया । आज की गेट मीटिंग को संघर्ष समिति के सयोजक छोटूराम चौधरी, सुशील यादव, श्रवण विश्नोई, ज्योति पुनिया, नर्सेज नेता महिपाल चौधरी, धन्नाराम नैन, राजेंद्र बिजारनिया, चंदू गुप्ता, सुंदरलाल लूणा, लक्ष्मण सिंह सहित नर्सेज नेताओं ने संबोधित किया और एकजुटता से संघर्ष के आगामी चरणों को पूर्ण करने की अपील की ।
आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर यूरोलॉजी अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र बेनीवाल की अगवाई में लगाया गया जिसमें धन्नाराम नैन, नरेंद्र पिलानिया, नीरु पटेल, राजबाला यादव, सुमन दादरवाल, हरीश भाटी, अनीता कुमारी,गणपत बिश्नोई, जेठमल कुकणा, अभिषेक तिवारी, मंजू भांभू सहित बीकानेर जिले के नर्सेज ने भाग लिया ।
नर्सेज लीडर महिपाल चौधरी ने संबोधित करते हुए बताया कि सरकार नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगों का उचित समाधान करने बजाय हाल ही बजट घोषणा में एसीपी में विसंगती पैदा करते नर्सेज को आर्थिक नुकसान पहुंचाने जैसा कार्य करके नर्सेज संवर्ग को अनदेखा किया ह जो बर्दाश्त से बाहर ह और समस्त नर्सेज आक्रोशित ह । उन्होने संघर्ष समिति के आगामी चरणों को पूर्ण करने की अपील करते हुए 10 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया ।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
संघर्ष सयोजको ने बताया कि कल दिनांक 2.8.23 को श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के नर्सेज की अगवाई में धरना लगाया जाएगा एवम जिला अस्पताल में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी।।