बीकानेर,नर्सेज नेता औऱ संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धन्नाराम नैण आज जयपुर में बैठे आमरण अनशन पर :-नर्सेज की 11 सूत्री मांगों क़ो लेकर नर्सेज विगत 4 माह से आंदोलनरत हँ । 5 सितम्बर से सामूहिक हड़ताल होनी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से संवाद स्थापित करते हुए आश्वासन दिया की आप हड़ताल क़ो पोस्टपोंड कीजिये हम आपकी मांगों क़ो मानने के लिए तैयार हँ हमें 15 दिन का वक्त दीजिये लेकिन आज लगभग 1 माह का वक्त निकल गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला विभागीय अधिकारीयों की इस वादाखिलाफ़ी से आहत होकर नर्सेज नेता धन्नाराम नैण जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में 3 नंबर गेट पर प्रांतीय धरने में राजेन्द्र राणा औऱ केके यादव के साथ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे ।।
नर्सिंग निदेशालय, समयबद्ध पदोन्नति, केन्द्र के समान वेतन,संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, संविदा सेवा का नॉशनल लाभ देते हुए नियमित सेवा में जोड़ने, नर्सेज क़ो दवा लिखने का अधिकार देना, स्टूडेंट का स्टाइफण्ड बढ़ाने, ट्युटर, एएनएम के पदनाम परिवर्तन जैसी 11 सूत्री माँगे हँ शामिल