Trending Now




जयपुर, राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसो. (एकीकृत) के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल की प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना के नेतृत्व में नर्सेज़ संवर्ग (anm, क्लिनिकल नर्सेज़, नर्सिंग ट्यूटर,) की वेतन एवं भत्तों सम्वन्धी विसंगति एवं केंद्र के समान कैडर रेवयु को लेकर वित्त भवन खेमराज समिति के साथ वार्ता वार्ता हुई ।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने बताया कि *देहली के समान वेतनमान ,एवं नर्सिंग एलाउंस ,मेस भत्ता,वर्दी भत्ता, विशेष वेतन भत्ता, उच्च शिक्षा भत्ता,इत्यादि में वृद्धि के साथ , नर्सेज़ के पदोन्नति सम्वन्धी पदों में वृद्धि* सम्बन्धित बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा हुई एवम संगठन द्वारा दिये दस्तावेज व तथ्यों को कमेटी चेयरमेन खेमराज चौधरी, संयुक्त सासन सचिव वित्त सुरेश वर्मा जी, वित्तीय सलाहकार विनोद पांडेय ने उचित मानते हुए,सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा के साथ प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा, मदनलाल बुनकर, नर्सिंग ट्यूटर संवर्ग से एनटीआई प्रदेश अध्यक्ष पुरषोत्तम कुंभज, प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़,कोषध्यक्ष वी पी सिंह, ए एन एम एल एच वी प्रकोष्ठ से अनिता मेहरा व जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी मौजूद रहे ।

Author