Trending Now




बीकानेर,अब देश के 656 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। देश के सभी 656 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटों की संख्या 100163 हो गई है।

वहीं, राजस्थान यूजी सीटों की संख्या 5075 हो गई है। राज्य में कुल 30 कॉलेज हैं। इनमें से 21 कॉलेज सरकारी हैं। राजस्थान सभी राज्यों की तुलना में सीटों की संख्या के मामले में देश में आठवें स्थान पर है।

विशेषज्ञ देव शर्मा ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, जेएलएन अजमेर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में अधिकतम 250-250 सीटें हैं. एम्स जोधपुर में 125 सीटें हैं। देश में कोविड से पहले साल 2019 में 497 मेडिकल कॉलेजों में कुल 60680 सीटें थीं. यानी इन तीन सालों में करीब 39 हजार सीटें जोड़ी गई हैं। इस बीच नीट फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

दक्षिण भारतीय राज्य सीटों की संख्या में आगे
तमिलनाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें हैं। तमिलनाडु में 72 कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 11225 सीटें और कर्नाटक में 67 संस्थानों में एमबीबीएस की 10995 सीटें हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।

Author