Trending Now












बीकानेर,आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा व हरिराम गोदारा के नेतृत्व में छात्र मांगे हिसाब को लेकर प्राचार्य का घेराव किया

जिसमें कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि अभी महाविद्यालय में छात्र निधि कोष व विकास समिति के नाम से 2023-24 के सत्र में महाविद्यालय कोष कितने पैसे है कितने पेसो का उपयोग महाविद्यालय ने छात्रो के लिए नए आयाम स्थापित करने के लिए लागाए है उसका विवरण छात्रो के समक्ष रखा जाए व महाविद्यालय में नयी शिक्षा नीति के आधार पर एक भी बुक महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं है जिससे छात्र दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है
हरिराम गोदारा ने कहा की महाविद्यालय में हर वर्ष लैबो के उपकरण व रासायनिक पृद्धार्थो को मँगवाने ले लिए 5 लाख रुपए महाविद्यालय कोष में आते है महाविद्यालय प्रशासन उन पेसो का उपयोग कितना किया गया है उसका विवरण छात्रो के समक्ष रखा जाए ऐसी 12 सूत्री माँगो को लेकर प्राचार्य का घेराव किया गया
इस दोरान राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा,जीतू भादु,लक्ष्मण चौधरी,मुकेश तरड,राजेश गेदर,जितु तिवारी,प्रकाश गहलोत,मदन लाल तरड,विकास, सेकडो छात्र उपस्थित रहे

Author