Trending Now




बीकानेर तकनीकी विष्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं करवाने की मांग को लेकर पिछले छ: दिनों से इस तपती धूप में धरना-प्रदर्शन कर हैं वहीं, बीटीयू प्रशासन कॉलेज में छुट्टियां कर दी है। आज विधार्थियो ने एनएसयूआई के समर्थन में बीटीयू वीसी के घर का घेराव का कार्यक्रम रखा। लेकिन जैसे ही इसका पता वीसी को चला तो वीसी जयपुर चले गए। ऐसे में विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा ने बताया कि बीटीयू के विद्याथी पिछले छ: दिनों से इस कड़ी धूप में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु बीटीयू प्रशासन इनकी मांग को सुनने के लिए तैयार नहीं है। कूकणा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जो सेमेस्टर होने थे उनको बीटीयू प्रशासन ने करवाया नहीं। अब बीटीयू प्रशासन दोनों सेमेस्टर के एग्जाम एक साथ करवाने पर तुला हुआ है। कूकणा ने कहा कि दूसरे अन्य जितने भी तकनीकी विश्वविद्यालय है उन्होंने स्टूडेंट्स को कोरोनाकाल के सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया था, लेकिन बीटीयू प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में विद्यार्थियों की मांग है कि पिछले सेमेस्टर में विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए और बाकी एग्जाम तुरंत प्रभाव से करवाया जाए।

Author