
बीकानेर,आज राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर पर एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करवाने को लेकर सद्गबुद्धि यज्ञ व मुख्यमंत्री के ज्ञापन सोप के कहा की पिछले वर्ष विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की ग़लत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सोपी गयी थी जिसके चलते विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुवे सरकार ने पिछले वर्ष चुनावो को स्थगित कर दिए थे लेकिन इस वर्ष अनुकूल माहोल के साथ साथ छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव पुनः शुरू करने की बात लिखी थी लेकिन भाजपा अपने वादों से नकारात्मक रवैया अपना रहे है जिस प्रकार छात्र नेता पूरे वर्ष मेहनत करता है हर एक छात्र का बड़ा भाई बनकर उनकी मदद करता है क्यों की छात्र राजनीति से मेहनती संघर्षशील नेता तैयार होता है क्यों की राजनीति की पहली सीढ़ी छात्रसंघ को ही माना जाता है और वह चाहता है कि पूरे वर्ष कि गई मेहनत का फल छात्रसंघ चुनावों से ही मिलता है
छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा ने कहा की सरकारी व्यवस्थाओं में हस्तशेप छात्रसंघ द्वारा ही मुमकिन है क्यों की महाविद्यालय व विश्विधालय में हर विकास समिति का मेम्बर भी छात्रसंघ के पदाधिकारी होते है यदि वही नहीं रहेंगे तो छात्रो के पक्ष रखने वाला कोन होगा
क्यों की लोकसभा व विधानसभा में निवार्चित अधिकतम सदस्य छात्रसंघ की ही देंन है छात्रसंघ से ही ग़रीब किसान परिवार से आने वाला छात्र देश की राजनीति में नेतृत्व कर सकता है
यदि समय रहते भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनावों को बहाल नहीं करते है तो आंदोलन को और तेज़ी प्रधान करेंगे जिसमे राजेश गेधर,राजुराम त्तर्ड,परधूमन जाखड़,दीपक गहलोत,योगी बना,करण गहलोत,प्रिंस,अमित सोलंकी,जेठालाल सारस्वत,विकास धत्रवाल,हर्षित गौड़