Trending Now












बीकानेर,भगत सिंह छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई बीते 6 दिनों से धरने पर है और कल विशाल प्रदर्शन का एलान किया है। इस सम्बंध में जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि बीते 6 दिनों से कॉलेज प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ छात्रावास की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता,छात्र धरने पर है लेकिन कॉलेज प्रशासन की आंखे नहीं खुल रही है। बैरड़ ने बताया कि कल धरने को एक सप्ताह हो जाएगा और छात्रों का धैर्य जवाब देने लगा है। ऐसे में कल डूंगर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एनएसयूआई के बैनर तले विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर आज बैरड़ ने ग्रामीण अचंल के छात्रों से सम्पर्क किया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी है। बता दे कि बीते 6 दिनों से छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र धरने पर बैठे है। इस दौरान दो बार एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से भी मांग की जल्द से जल्द छात्रावास शुरू किया जाए।
धरने में शामिल अशोक बुड़िया , अशोक मेघवाल , राजेश गोदारा , गिरधारी कुकना , गणेश गोरछिया ,बजरंग कुकना ,सुनील डुडी , मनोज मुंड , मनीष डुडी , नरेन्द्र खिचड , अभिमन्यु ज़खड , सुरेन्द्र गोदारा , ओमप्रकाशभादु आदि छात्र मोजुद रहे ।।

Author