Trending Now




बीकानेर,डूंगर महाविद्यालय में भगत सिंह छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई ने प्राचार्य का घेराव किया। जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या मेंं छात्रों ने दो दिनों के अल्टीमेटम पर प्राचार्य का घेराव कर छात्रावास शुरू करने की बात कहीं लेकिन सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर आज से डूंगर महाविद्यालय में अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया गया। इस सम्बंध में बैरड़ ने बताया कि ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में डूंगर महाविद्यालय में छात्र अध्ययन के लिए आते है। जब वो यहां आते हे तो आसपास के क्षेत्रों में रहने के लिए हॉस्टल या कमरा किराए पर लेना पड़ता है। जबकि आसपास के क्षेत्र में कमरे के लिए काफी किराया देना पड़ता है जो कि ग्रामीण अंचल से आने वालेे विद्यार्थी वहन नहीं कर पाते है और अध्ययन से वंचित रह जाते है। जबकि डूंगर महाविद्यालय का छात्रावास बनकर तैयार है। जिसे सिर्फ शुरू करना है। इसी को लेकर आज से डूंगर महाविद्यालय में अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया गया। अगर प्रसासन ने माँग नही मानी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा ।।
इस दौरान पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुडीया,अशोक मेघवाल,राजेश ग़ोदरा,बजरंग कुकना,गिरधारी कुकना,रामचन्द्र भादु, मितेश मुंड, कमल जख़ड, शीशपाल कसनिया,महेन्द्र डुडी, ओमप्रकाश कुकना, भवानी सायच, भगवान सिंह, रामनिवास जाट, हडमान कुकना, रमलक्षमन कड़वासरा , दिनेश ग़ोदरा, प्रदीप डोटासरा, रमेश सेन कृष्ण ज्यानी आदि मौजूद रहें।

Author