बीकानेर ,डूंगर महाविद्यालय के छात्रों की सुविधा के लिए छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई का धरना लगातार चौथे दिन जारी है। भगत सिंह छात्रावास शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई आंदोलनरत है। इस सम्बंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुंदर बैरड़ ने बताया कि छात्राों को उचित दर पर कमरा मिले और ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्र अपनी पढ़ाई को पूर्ण कर सके इसलिए हमने छात्रावास शुरू करने का बीड़ा उठाया है। जब तक छात्रों की मांगों पर कॉलेज प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा ये आंदोलन जारी रहेगा। इस सम्बंध में बैरड़ ने बताया कि अगर 2 अगस्त तक हमारी मांगे नही मानी गयी तो मजबूरन 2 अगस्त को हाइवे जाम किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
धरने में शामिल अशोक बुड़िया , अशोक मेघवाल , राजेश गोदारा , गिरधारी कुकना , गणेश गोरछिया ,बजरंग कुकना ,सुनील डुडी , मनोज मुंड , मनीष डुडी , नरेन्द्र खिचड , अभिमन्यु ज़खड , सुरेन्द्र गोदारा , ओमप्रकाशभादु आदि छात्र मोजुद रहे ।।