Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज एन एस एस के कन्वेनर घनश्याम जी बिठू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा एन.एस.एस. के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन, सहयोग और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना जागृत करती है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान और सामाजिक सरोकारों पर जागरूकता संबंधी गीत व नारे प्रस्तुत किए।

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी पूजा मैडम ने अपने संबोधन में बताया कि 24 सितम्बर 1969 को राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत हुई थी, जो युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का माध्यम है।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन रविकांत व्यास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रकाश गर्ग ने प्रस्तुत किया।

Author