Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जयपुर,राजस्थान सरकार के उप-मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के कर-कमलों से आज विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान (VBUSS) द्वारा आयोजित NSIL–2026 (National Summit for Institutional Leaders) का पोस्टर विधिवत् विमोचित किया गया।

आगामी 16–17 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाला NSIL–2026, राजस्थान विश्वविद्यालय तथा राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में सम्पन्न होगा। यह राष्ट्रीय सम्मेलन देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों, शिक्षाविदों, नीति-निर्माताओं एवं प्रशासनिक नेतृत्व को एक ही मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है, जहाँ भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, संस्थागत नेतृत्व, शोध उन्नयन तथा भविष्य की शैक्षिक दिशा पर गहन विमर्श होगा।

विमोचन के दौरान विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे—

–  के. एन. रघुनन्दन , अखिल भारतीय संगठन मंत्री, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान
–  गोविन्द कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती
– प्रो. संजय शर्मा जी, क्षेत्रीय संयोजक, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान
– प्रो. अल्पना कटेजा, कुलगुरू, राजस्थान विश्वविद्यालय
– प्रो. आनंद भालेराव , कुलगुरू, केन्द्रीय विश्वविद्यालय कार्यक्रम में NSIL–2026 के उद्देश्यों, थीम्स एवं व्यापक अकादमिक दृष्टि पर भी चर्चा की गई।

 

Author