Trending Now




बीकानेर संभाग के चूरू में नरेगा संविदा कार्मिकों ने 9वें दिन भी जारी रखा धरना, सरकार विरोधी नारे लगाए
चूरू, 26 मई। प्रदेश के नरेगा संविदा कार्मिकों के 4 मई को पुरे राजस्थान में हड़ताल व नरेगा योजना के कार्य बहिष्कार किये हुए हैं और सभी जिला मुख्यालयों पर नरेगा संविदा कार्मिक धरने‌ पर है ! आज रतनगढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश कुमार दर्जी ने बताया कि नरेगा संविदा कार्मिक अल्प वेतनभोगी है और अपनी उचित मांगों के लिए पिछले 14, 15 सालों से सरकारों को अपनी मांगों के संबंध में अवगत करवाया जा रहा है फिर भी सरकारें किसी भी प्रकार की ठोस कदम सरकार की तरफ से नहीं उठाया जा रहा है और नरेगा संविदा कार्मिकों को बजट घोषणा के अनुरूप कांग्रेस सरकार से काफी उम्मीदें थीं लेकिन नियमितीकरण व समायोजन व अन्य न्यायोचित मांगों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है आज धरने में प्रभु सिंह , अबरार अहमद,दिलीप गुर्जर,प्रकाश सोनी, राजेंद्र गढ़वाल,आलोक सहारण,बुद्धाराम, मुकेश बाकोलिया,बीरबलराम मेघवाल,अशोक पुनिया, जितेन्द्र सिंह शेखावत, प्रीतम महर्षि, आसिफ, हरि प्रजापत, दिनेश खेडिवाल, आनन्द सिंह, बाबुलाल‌, इन्द्रचन्द बाकोलिया, हेमेंद्र सिंह, मकसूद खा इत्यादि कार्मिक राज्य सरकार का विरोध प्रदर्शन किया।

Author