बीकानेर,फिनटेक मेजर फोनपे UPI के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके जरिए भारत के फोनपे यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान UPI का उपयोग करके इंटरनेशनल मर्चेंट को पेमेंट कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर में जिन देशों को शामिल किया जाएगा उनमें UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान शामिल हैं. इस सुविधा का के लिए, फोनपे ऐप में UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट करना होगा।
फोनपे ने एक बयान में कहा, यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे- ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं. फिनटेक इंडस्ट्री के एक एग्जीक्यूटिव के अनुसार, यह कदम फोनपे के बड़े फॉरेक्स मार्केट के एक हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास लगता है. यह एक ऐसी कैटेगरी है जहां पेमेंट ऐप्स के लिए एडिशनल पैसा बनाने का सीधा मौका है।
कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, राहुल चारी ने कहा, पिछले 6 साल में, पूरे भारत में हमने UPI पेमेंट रिवॉल्यूशन एक्सपीरिएंस किया है. UPI इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी UPI का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है. चारी ने कहा कि इस फीचर का लॉन्च एक गेमचेंजर साबित होगा और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के पेमेंट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा