बीकानेर, नगर विकास न्यास की योजनाओं में भूखण्ड विक्रय के लिए ई-ऑक्शन की सुविधा प्रारम्भ की गई है।
न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आमजन की सहूलियत के मद्देनजर नगर विकास न्यास द्वारा यह व्यवस्था लागू की जा रही है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद देश के किसी भी राज्य अथवा स्थान से नगर विकास न्यास की योजनाओं के भूखण्ड घर बैठे सुविधाजनक तरीके से क्रय किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन के कार्यक्रम, नीलामी की शर्तें एवं ई-ऑक्शन में भाग लेने की प्रक्रिया नगर विकास न्यास की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/uitbikaner# पर उपलब्ध है। न्यास द्वारा समस्त आगामी नीलामी कार्यक्रम ऑनलाईन माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन माध्यम से नीलामी में भाग लेने के लिए धरोहर राशि, भूखण्ड की राशि ऑनलाईन माध्यम से जमा करवाने की सुविधा जनहित में रखी गई है।
हरि/परम