









बीकानेर,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद बीकानेर संभाग से प्राप्त पत्र के आधार पर सदस्य इकाइयों को एमएसएमई ओडीआर पोर्टल के उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए बताया कि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई ऑनलाइन विवाद का समाधान का शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा 27 जून 2025 को कर दिया गया है | एमएसएमई मंत्रालय की यह डिजिटल पहल सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विलंबित भुगतान के संदर्भ में डिजिटल समाधान की सुविधा प्रदान कर रही है | इसी क्रम में एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के दोहराव एवं अनावश्यकता से बचने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से सभी नए विलंबित भुगतान के प्रकरण केवल एमएसएमई ओडीआर पोर्टल पर ही दर्ज किये जाने का निर्णय लिया गया है |
