Trending Now












बीकानेर,रेल मंडल ने रेलवे पेंशनर्स के लिए एक राहत भरे कार्य की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे,साथ ही इस अभियान में पेंशनर्स के स्वास्थ्य की भी जांच हो सकेगी।इस हेतु रेलवे ने अभियान में डॉक्टर की व्यवस्था की है।

उपरोक्त अभियान के अंतर्गत मंडल अस्पताल लालगढ़ में सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन(30 नवम्बर 2024 तक) ।
चूरू जंक्शन पर दिनांक 20. 11.2024 को, हनुमानगढ़ जंक्शन पर 20 .11.2024 को, हिसार जंक्शन पर 21.11.2024 को ,लोहारू जंक्शन पर 21.11.2024 को, रेवाड़ी जंक्शन पर 22. 11.2024 को एवम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर 25. 11. 2024 से 27. 11.2024 तक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा, उपरोक्त मेगा कैंप केंद्र सरकार द्वारा पेंशनों की सुविधा हेतु चलाए जा रहे हैं,जिसके अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त रेल कर्मचारी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बीकानेर रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान के तहत पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए एक नया एप्प लांच किया गया है,जिसका नाम “JeevanPramaan” है इसको प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना होता है एवम इसके साथ ‘aadharfacerd’ को इंस्टाल करना पड़ेगा । जिसमें आधार नम्बर , रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर,id की आवश्यकता होती है, फेसआथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पेंशनर्स अपने चेहरे को स्कैन कर जीवन इस एप से प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इस तकनीक की खास बात यह है कि पंशनर्स अब घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं और पेंशन का नियमित भुगतान आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ मण्डल वित प्रबंधक श्री साहिल गर्ग ने बताया कि इस तकनीक के जरिये विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर्स को सुविधा मिल सकेगी। उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पडेगी, जिससे उनका समय और पैसा बच सकेगा।
अभियान के दौरान पेंशनर्स को अपने आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, नवीनतम फोटो आदि आवश्यक दस्तावेज की प्रतियां संलग्न करनी होगी। यह सुविधा बीकानेर मंडल के क्षेत्राधिकार में स्थित सभी बैंक शाखाओं में भी उपल्बध होगी। पेंशनर्स इस अभियान से जुडी अधिक जानकारी उत्तर- पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं या हेल्पलाइन नम्बर 9001197102 पर श्री सुरेश कुमावत से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Author