Trending Now












बीकानेर,केंद्र सरकार ने 1 जून से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम बढ़ा दिया है. अब आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया है. इस योजना के तहत सरकार आपको 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस देती है यानी इसके तहत 2 लाख रुपए का कवर मिलता है, वहीं अलग-अलग परिस्थितियों में एक लाख रुपए मिलते हैं.

वहीं सरकार ने की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सालाना प्रीमियम में भी बढ़ोतरी की है. अब आपको इस योजना के लिए सालाना 330 रुपए की जगह 436 रुपए देने होंगे. ये बढ़ोतरी भी 1 जून से लागू हो चुकी है. इस योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है यानी अगर किसी व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना में मौत होती है तो बीमित व्यक्ति के नॉमिनी या परिवार को बीमा की 2 लाख रुपए मिलेंगे.

PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है. यदि पॉलिसीधारक समय पूरा होने के बाद ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है..

Author