Trending Now












बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने डाक बंगलो और जन संपर्क विभाग के भवन का अवलोकन किया। इस दौरान इस परिसर में मुख्यमंत्री की हर जिले में एक पुस्तकालय बनाने की घोषणा के तहत पुस्तकालय भवन के प्रस्ताव मांगे। यह बात सही है कि यह स्थल पुस्तकालय के रूप में बेहतर होगा। शहर के बीचोबीच होने, पहुंच की सुविधा होने से पढ़ने वाले विद्यार्थियों और अध्येता के लिए उपयुक्त स्थल है। इसमें कलक्टर का विजन और शिक्षा के प्रति उनका रुझान झलकता है। जिला कलक्टर ने एक ही नजर में पुस्तकालय के लिए स्थल को उपयुक्त माना। बीकानेर में रेलवे स्टेशन के पास स्थिति डाक बंगलो वैसे बीकानेर के इस हृदय स्थल की कई समस्याओं का समाधान है। डाक बंगलो को अन्यत्र स्थानांतरित करके स्टेशन रोड से रानी बाजार तक सड़क चौड़ी करना। वहां पार्किंग स्थल बनाना समेत कई सुझाव व प्रस्ताव न्यास के पास विचाराधीन रहे हैं। अब ठंडे बस्ते में पड़े हैं। अभी डाक बंगलो के कमरे कबाड़ बने है। इस सरकारी संपदा की अनदेखी का आलम यह है की शानदार बिल्डिग नकारा बना दी गई है। ठहरने की व्यवस्था उपयुक्त नहीं हैं। पीडब्ल्यूडी की निगरानी और रखरखाव वर्षों से नहीं हो रहा। एक बार तेज बारिश से बिल्डिंग में पानी भरने के बाद सीलन से हुई क्षति की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। इसी कारण डाक बंगलो सरकारी मुलाजिमों के ठहरने के लिए ज्यादा उपयुक्त नहीं हैं। सरकारी संपत्ति के प्रति किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं होती बशर्त मामला बड़े अफसरों के ध्यान में नहीं आए। अब जिला कलक्टर ने खुद आंखों से बदहाल डाक बंगलो देख लिया है। उम्मीद है कि डाक बंगलो के दिन फिरेंगे। बीकानेर संभाग मुख्यालय में स्थित डाक बंगलो उपयोगी है। इसका रख रखाव बीकानेर की जरूरत है। उम्मीद है कि डाक बंगलो अपने नाम और स्वरूप को पुन: हासिल कर सकेगा।

Author