Trending Now







बीकानेर,प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलें रविवार के दिन नहीं खुलेगी। शिक्षा सप्ताह का समापन कम्युनिटी इन्वॉल्वमेंट डे का समापन रविवार को अवकाश के दिन यानी 28 जुलाई को होना था। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशक व आयुक्त ने अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर अब रविवार को स्कूल खुली नहीं रखने और यह कार्यक्रम 5 अगस्त को सोमवार के दिन करने के निर्देश दिए हैं।

अब शिक्षा सप्ताह का अंतिम समारोह 5 अगस्त को होगा। जिसमें बच्चों द्वारा रैली निकाली, भामाशाह-वॉलियंटर बनो अभियान विषय के तहत पोस्टर प्रतियोगिता होगी। वहीं स्कूल के विकास में सहयोग करने के वाले भामाशाहों, वॉलियंटर्स का सम्मान होगा। साथ ही एसडीएमसी, एसएमसी की मीटिंग भी होगी। संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा व प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक शंभूसिंह मेड़तिया तथा राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष परसराम तिवाड़ी ने बताया कि शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है, लेकिन इसका समापन रविवार को अवकाश के दिन करना अनुचित था क्योंकि इस दिन स्कूल में बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, भामाशाह सबको बुलाना और उसकी सूचना विभाग को देने में ही शिक्षकों का पूरा दिन लग जाता और एक नई परंपरा भी शुरू हो जाती। अब स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशक व आयुक्त ने यह आदेश रद्द किया है। जिसका सभी शिक्षक स्वागत करते है।

Author