Trending Now












बीकानेर.भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 25 नवम्बर को रामायण यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा 25 नवम्बर को श्रीगंगानगर से शुरू होगी। ट्रेन में एसी तथा नॉन एसी दोनो प्रकार के कोच रहेंगे। सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पूरे कोच को सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, ॐ गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने तथा मिक स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने व ले जाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी की रहेगी। का यात्री यात्रा की बुकिंग आइआरसीटीसी की Fm वेबसाइट से कर सकते है।

इन स्थलों की यात्रा

स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को श्री गंगानगर से रवाना होकर अब होर अंबाला कैंटट दिल्ली केंट,रेवाड़ी, अलवर, जयपुर होकर आगरा, कानपुर के रास्ते 16 रात 17 दिन पर्यटकों को रामायण से संबंधित स्थलों की यात्रा कराएगी। इनमें अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, सीता समाहित स्थल, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम, रामेश्वरम आदि शामिल है।

यह मिलेगी सुविधा

ट्रेन में थ्री एसी श्रेणी व स्लीपर क्लास का टिकट कंफर्म मिलेगा।

यात्रियों के ठहरने के लिए आवास का इंतजाम रहेगा।

यात्रा के दौरान रेल के साथ धर्मशाला तक बस ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा।

ट्रेन के प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तथा कोच मैनेजर तैनात रहेंगे।

यह होगा किराया

ट्रेन का किराया स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति 16 हजार 65 रुपए तथा थ्री एसी श्रेणी में 26 हजार 775 रुपए रखा गया है। स्लीपर श्रेणी में अब तक 282 व थ्री एसी श्रेणी में 212 सीटें स्पेशल ट्रेन 25 नवम्बर को श्रीगंगानगर से बुक हो चुकीं है। यात्रा के लिए अब कुछ ही रवाना होकर अबोहर, अम्बाला केंट, दिल्ली सीटें खाली रही है।

Author