Trending Now












जयपुर। पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती के संबंध में नियम प्रक्रिया तय कर दी है। अब प्रदेश में 12 वीं पास ही कांस्टेबल बन सकेंगे। इसी के साथ परीक्षा शुल्क में भी इजाफा किया गया है। पुलिस भर्ती में सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस विश्वविद्यालय से डिग्री लेने वाले, साइबर क्राइम डिग्रीधारक और विधि डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने राजस्थान पुलिस सेवा नियमों के तहत कांस्टेबल भर्ती के लिए नियम एवं प्रक्रिया तय करते हुए आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत अब जिलों में कांस्टेबल भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास रखी गई है। इसी के साथ आरएसी और एमबीसी बटालियन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होगी। जबकि 2019—20 में हुई भर्ती में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं और आठवीं पास थी। इसी के साथ सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपए किया गया है वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपए किया गया है जबकि अब तक यह शुल्क 400 रुपए और 350 रुपए था।
लिखित परीक्षा होगी कठित
लिखित परीक्षा में अब रिजनिंग, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, महिला और बच्चों के प्रति होने वाले अपराध, इतिहास और राजस्थान का इतिहास कला विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। न्यूनतम 40 फीसदी सामान्य वर्ग और 35 फीसदी आरक्षित वर्ग के अंक आने पर ही अभ्यर्थी को शारारिक दक्षता परीक्षा के योग्य माना जाएगा। अब तक केवल सामान्य ज्ञान, हिंदी विषय के सवाल पूछे जाते थे।
मिलेगें बोनस अंक
भर्ती में एनसीसी, होमगार्ड स्वयसेवक, पुलिस विश्वविद्यालय से डिग्री धारक, साइबर क्राइम या लॉ में पीजी, सुरक्षा प्रबंधन में बीए या विधि डिग्री धारक को बोनस अंक दिए जाएंगे।
करीबन नौ हजार पदों पर होनी है भर्ती
राज्य सरकार की ओर से बजट में इस साल करीबन 9000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का प्रावधान किया गया था। ऐसे में इस साल इस संबंध में प्रक्रिया शुरू होनी है। इसमें अब नए प्रावधानों के अनुसार ही भर्ती होगी।

Author