Trending Now




बीकानेर,सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही टोल टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है.सरकार टोल टैक्स से जुड़ा विधेयक ला सकती है. केंद्रीय मंत्री ने पहले भी कई बार संकेत दे चुके हैं कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूली का पूरा काम टेक्नोलॉजी के जरिए किया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि साल 2019 में इसको लेकर एक नियम बनाया था कि सभी वाहनों में कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगे. अब हाईवे पर लगे कैमरे इन नंबर प्लेट को रीड करेंगे और सीधे बैंक अकाउंट से टोल काट लिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सरकार इस प्लान को लेकर पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है. उन्होंने यह साफ किया कि अब जल्द ही टोल टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ भी कानून लाने की जरूरत है.फिलहाल कानून में टोल प्लाजा को छोड़ देने वाले और टोल भुगतान न करने वाले वाहन मालिक को सजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. सरकार ऐसे वाहनों के लिए भी नया नियम ला सकती है, जो नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करेंगे. इस तरह के वाहनों को तय समय के भीतर नंबर प्लेट लगाने के लिए कहा जाएगा

Author