
बीकानेर,चार्जर को लेकर मोबाइल कंपनियों की मनमानियां खत्म होने वाली है. फिलहाल भारत में तो नहीं लेकिन, यूरोप में अब मोबाइल कंपनियों को सभी स्टैंडर्ड फोन के लिए सिंगल चार्जर रूल को फॉलो करना होगा. नए नियम के अनुसार, USB-C टाइप चार्जर सभी मोबाइल के लिए कॉमन चार्जर होगा. साल 2024 के आखिरी से नए स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और कैमरा में USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा. इसके लेकर EU पार्लियामेंट ने एक रूल को पास कर दिया है. कॉमन चार्जर के पक्ष में 602 वोट्स पड़े जबकि इसके विपक्ष में केवल 13 वोट्स ही पड़े. इसका सबसे ज्यादा असर Apple पर भी देखने को मिलेगा. Apple इस कॉमन चार्जर नियम का विरोध करता आया है. कंपनी फिलहाल लाइटनिंग पोर्ट आईफोन के लिए देती है. USB-C पोर्ट का यूज ज्यादातर मोबाइल कंपनियां करती हैं.