Trending Now

बीकानेर,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने केंद्रीय मंत्री और जिला प्रशासन का औद्योगिक विकास की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। मौका था मंडल की नई कार्यकारिणी का रवींद्र रंगमंच पर शपथ ग्रहण का। इस अवसर पर आयोजकों ने एक ही तीर से कई निशाने साधे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से औद्योगिक विकास के कई पुराने कमिटमेंट औद्योगिक और व्यावसायिक संगठनों के सामने दोहराए। अफसरों को अपने पाले में लेने के लिए उनका अभिनंदन किया। व्यवसाय और उद्योग से जुड़े सभी संगठनों को सम्मानित करने के नाम से अपने साथ खड़ा दिखाया। वहीं उद्योग संगठनों के नाम पर राजनीति करने वाले प्रतिद्वंदी संगठनों को आईना दिखाया। इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों की सम्मान के नाम पर तौहीन ही हुई। अफसरों ने भी अपनी गरिमा खोई।

नए अध्यक्ष जुगल राठी ने बीकानेर के औद्योगिक विकास का वादा किया और मंत्री के समक्ष मांग रखी कि बीकानेर की कनेक्टिंग फ्लाइट चालू हो, रेलवे ट्रांसपोर्टेशन के साथ ड्राईपोर्ट बने, सिरेमिक जोन विकसित हो, बीकानेर को गैस पाइप लाइन से जोडा जाए, पुरानी जेल की जमीन का निस्तारण और पब्लिक ट्रासंपोर्ट सुविधा शुरू करने की बात कही। साथ ही क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास की मांग रखी। बीकानेर में निफ्टम की शाखा प्रारम्भ करने की मांग भी उठी। राठी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर को औद्योगिक विकास का वादा करके सहयोग देने के लिए विश्वास में लिया। बीकानेर के सभी व्यवसाय और उद्योग संगठनों शामिल दिखाकर तथा उद्यमी फन्ना बाबू (शिव रतन अग्रवाल ) को मंच पर अतिथि के रूप में बैठाकर मंडल ताकतवर होने का संदेश दिया।
अर्जुन राम मेघवाल ने राठी की मांग पर वादा किया कि हवाई सेवा के विकास के लिए एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहित होते ही यहां ग्रीन टर्मिनल बिल्डिंग बनेगी। टर्मिनल बनते ही बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा लागू हो जाएगी। साथ ही बताया कि इंडिगो की ओर से कलकत्ता गुवाहाटी रूट का सर्वे किया जा रहा है। यह भी वादा किया कि बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने की घोषणा राज्य सरकार ने कर रखी है। इसका काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। मेघवाल ने पहले कई मंचों से दोहराई बात को फिर से बोले कि बीकानेर में गैस पाइप लाइन लाने की कार्यवाही भी जल्दी की जाएगी। वर्षों से लंबित बीकानेर में ड्राईपोर्ट के विकास के मुद्दे पर बड़े ही नाटकीय ढंग से मेघवाल ने राजसीको की सीएमडी श्रीमती आरुषि मलिक से मंच से ही दूरभाष पर बात की। यह भी कहा कि बीकानेर को 75 ई-बसें मिलेंगी। उद्योगपति और व्यापारियों की उपस्थित में जो भी हुआ वो बीकानेर के औद्योगिक विकास के लंबित मुद्दों पर सरकार, मंत्री और प्रशासन के समक्ष प्रत्यास्मरण जैसा ही रहा। उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार में वादे धरातल पर उतरने का समय आ गया है।

Author