Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,रेलवे स्टेशन पर लगी मुरलीधर व्यास की मूर्ति का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। इसको लेकर न केवल पुष्करणा समाज के नेता बल्कि कांग्रेस और भाजपा नेता एक मंच पर एक स्वर में दिखाई दिए। इनका कहना है कि मूर्ति को इधर-उधर नहीं होने दिया जाएगा।एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी होने के बाद भी विधायक जेठानंद व्यास और पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने एक स्वर में रेलवे की कार्रवाई का विरोध किया है। इन्होंने साफ कर दिया कि मूर्ति को नहीं हटने देंगे। रेलवे ने भी फिलहाल इस काम को टाल दिया है। रेलवे स्टेशन के हॉल में हुई बैठक में मुरलीधर व्यास की मूर्ति रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के बाद भी इसी स्थान पर रखने की सहमति बनी है। अगर मूर्ति को इधर-उधर किया गया तो आंदोलन किया जाएगा,जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। रेलवे रेनोवेशन के वक्त मूर्ति के चारों तरफ फैंसिंग की जाएगी। ये काम रेलवे अपने स्तर पर करेगा। मूर्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।रेल्वे प्रशासन के प्रतिनिधि एवं सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कि रेल्वे प्रशासन द्वारा निर्माण के दौरान लोकनायक मुरलीधर व्यास की मुर्ति को यथा स्थान ही रखा जायेगा एवं स्टेशन के पुनर्निर्माण के समय मुर्ति के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नही की जायेगी जिस पर उपस्थित स्वजनों की सहमति बनी। बैठक के दौरान पश्चिमी विधायक ने डी आर एम को बैठक की कार्रवाई व जनता की भावनाओं से भी अवगत करवाया।इस मीटिंग में रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को आना था,लेकिन वो नहीं आए। उनकी जगह शंकरलाल बैरवा और प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को भेजा गया, जो सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी है। बैठक में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास,पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला,समाजवादी नेता नारायण दास रंगा,दिलीप जोशी,भंवर पुरोहित,आर एस हर्ष,विष्णु दत्त,विप्लव व्यास,शिव कुमार रंगा,चैनाराम,गोविंद जोशी,जय प्रकाश व्यास,नरेंद्र आचार्य,आरती पुरोहित,फरसा हर्ष,संतोष व्यास,नवल पुरोहित सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author