Trending Now












बीकानेर,NWREU/BKN की तरफ़ से लालगढ़ ब्रांच के सचिव गणेश वशिष्ठ , सहायक सचिव पवन कुमार , उपाध्‍यक्ष दिनदयाल सोलकीं ,सहायक सचिव बीकानेर आशुराम सोलकीं , ने लगातार दुसरे दिन अपनी टीम के साथ नवआगंतुक 2019 के इंजीनियरिंग विभाग में नये भर्ती होने आए कर्मचारियों को युनियन की तरफ से रेलवे सर्कुलर डायरी एनडब्‍ल्‍युआर लिखी टोपी, यूनियन टाईम, पॉकेट बुक,एवं यूनियन पर्स देकर आने वाले कर्मचारियों का स्‍वागत किया तथा रेलवे के नियमों की जानकारियां दी की रेलवे में किस संयम से संरक्षा व सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए । इसके साथ साथ अपने जीवन के साथ भी खिलवाड् नही करना है चुंकि अब रेलवे पूर्ण विधुतिकरण की ओर है अत: उन्‍हे रेलवे लाईन पर अपनी डयूटी के दौरान मोबाईल का इस्‍तेमाल बिल्‍कुल नही करना चाहिए अन्‍यथा करन्‍ट या अन्‍य दुर्घटना का अंदेशा बना रहता हैा इसके अलावा यूनियन से जुडी गतिविधियों की जानकारी भी दी कि किस प्रकार यूनियन पुरानी पेन्‍शन की बहाली के प्रयास कर रही हैा

 

Author