Trending Now




बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मण्डल सचिव कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व में आज दिनाक 04.07.2024 को बीकानेर मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार की हटधर्मिरता, जिनकें द्वारा सेफ्टी से जूडे नियमों के साथ खिलवाड़ एवं प्रशासन एवं यूनियन के बीच लिखित सहमति के बावजूद भी अपनी बात से मुकरने की आदत के विरूद्ध 90 वीं पीएनएम का आज बहिष्कार किया जिसमे प्रमुख रूप से हनुमानगढ़ के सीएलआई के द्वारा करमचरियों के विरूद्ध की जा रही मनमानी, जबकि 90 प्रतिशत हनुमानगढ़ जक्शन के रनिंग कर्मचारियों ने उनके खिलाफ लिखित शिकायत युनियन एवं मानवअधिकार आयोग मे देने के बावजूद भी उनके विरूद्ध कोई एक्शन नहीं करने के विरोध मे,इसके साथ साथ रेल प्रशासन द्वारा हर बात पर अपनी मनमानी कर कर्मचरियों पर कार्य का दबाव बना के रखना ओर कर्मचारियों का शोषण के साथ उनके वेलफेयर को अनदेखी करना यूनियन द्वारा इस संबंध में समय समय पर कर्मचारियों की जायज मांगो को भी न सुनना ओर अपनी हरधर्मिता पर रहना, जिससे कर्मचारियों के बीच भारी रोष है जिसके विरुद्ध युनियन के द्वारा आज रेल प्रशासन से होने वाली 90वी पीएनएम जो कि मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष कुमार के साथ होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का कदम उठाया गया । इसी क्रम मे बीकानेर मंडल की सूरतगढ़ ,हनुमानगढ़ ,भटिंडा श्रीगंगानगर, सिरसा, हिसार , चुरू, रतनगढ़, लालगढ़, बीकानेर सभी शाखो मे रेल कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज किया । स्थानीय रेल प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता नही छोड़ी तो आगामी दिनों यूनियन रेल कर्मचारियों की मांगों के लिए अपना विरोध जारी रखेगी ।

मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही मंडल की सभी 10 शाखाओं ( बठिडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, श्री गंगानगर, सिरसा, हिसार, चुरू, रतनगढ़, बीकानेर लालगढ़ ) में भी जबरदस्थ प्रदर्शन किया गया जिसमें मंडल के पदाधिकारी एवं सभी शाखा सचिव, शाखा अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस प्रदर्शन मे शशि प्रकाश लोहाँन,( मंडल अध्यक्ष) देवेंदर सिंह,कॉम विजय श्रीमाली ,कॉम ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली,कन्हैया लाल, (सूरतगढ़ शाखा सचिव) रामसिंह ( रतनगढ़) सुभाष मीणा,(सचिव हनुमानगढ़) महेंद्र शर्मा,( अध्यक्ष श्रीगंगानगर) नरेन्द्र भारद्वाज,( भटिंडा) राजेंद्र खत्री,जगशीर सिंह, (भटिंडा)प्रेम सैनी,( सिरसा) सुमित कुमार, विक्रम सिंह सांखला,( चूरू) देवेंद्र यादव,(रेवाड़ी) संजय, जितेंद्र चौधरी, मोहमद सलीम क़ुरैशी राजेन्द्र खत्री, शशिकांत, किशन सिंह, शिवानंद, दीनदयाल,आशु सिंह,बसंत, लक्ष्मण, कैलाश सोलंकी, अमित पंवार, प्रदीप, अल्ताफ़,विकास,जयप्रकाश,विष्णु पाल, सहित अन्य पदाधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया।

Author