Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों के साथ किये जा रहे भेदभाव के विरोध में रविवार को निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से एक अहम बैठक स्थानीय शिवाजी स्कूल में आयोजित की गई।

बैठक में अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा परिवार के जिला मंत्री प्यारेलाल ढुकिया ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से आये दिन तुगलकी फरमान जारी कर परेशान किया जा रहा है, जो अब असहनीय हो गए हैं।जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द स्वामी ने कहा कि विभाग द्वारा शिविरा पत्रिका के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है वहीं सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भेदभाव किया जा रहा है।ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी ने ऐसे मौकों पर सभी निजी विद्यालयों को एकजुटता का परिचय देने की अपील करते हुए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने का आह्वान किया।इस अवसर पर संगठन के सुरेन्द्र कुमार महावर,बनवारीलाल धेतरवाल, रामलाल मौर्य,सुभाष कस्वां,महेंद्र सिंह राठौड़, विनोद बेनीवाल सहित अनेक निजी विद्यालय संचालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस संबंध में सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Author