श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,तेरापंथ सभा के वरिष्ठ ऊर्जावान कार्यकर्ता, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तिमत्व श्री राजकुमार जी सेठिया को वर्ष 2025 के लिए सकल जैन समाज की मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है*।
*राजकुमार जी सेठिया इससे पूर्व तेरापंथ युवक परिषद् , जलगांव के संस्थापक अध्यक्ष पद , तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद , वर्तमान. में तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एवं टी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मानव सेवा मंडल संचालित प्राथमिक विद्यालय के सह सचिव पद पर कुशलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।* नवरतन चोरड़िया ने बताया कि
*विगत पचास वर्षों में पहली बार तेरापंथ धर्मसंघ के एक कार्यकर्ता को यह अध्यक्ष पद प्राप्त हुआ है।*
*राजकुमार सेठिया श्रीडूंगरगढ निवासी जलगांव प्रवासी हैं, आप. श्रद्धानिष्ठ श्रावक स्व. श्री भिकमचंदजी सेठिया के बड़े सुपुत्र हैं।थळी प्रांत श्रीडूंगरगढ से जलगांव में आप यहाँ बसने वाले पहले तेरापंथी परिवार है। पूरे परिवार में धार्मिक संस्कार रचे बसे हैं।*
* *शांत , सरल, धैर्यवान.व सेवाभावना से ओतप्रोत राजकुमार जी सेठिया विगत पैंतीस वर्षों से तेरापंथ धर्मसंघ में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।*
*राजकुमार जी सेठिया के महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति2025 के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से तेरापंथ धर्मसंघ सहित सकल जैन समाज में आनन्द की लहर दौड़ आई है।* रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू रणजीत बोथरा विमल मालू प्रकाश बोथरा अशोक धाडेवा ठाकर मल सेठिया राकेश सेठिया पवन बोथरा पवन सुराणा रतनलाल सेठिया सहित अनेक श्रीडूंगरगढ़ निवासी जलगांव प्रवासी बन्धुओं ने शुभकामना तथा बधाई दी है। श्रीडूंगरगढ़ मे अपार खुशी हुई है।