Trending Now




बीकानेर,दिनांक 26/10/2021 को परिवादी ने अभियोग दर्ज कराया कि मेरी पुत्री मेरे गांव की सरकारी स्कूल में कक्षा 11th में नियमित रुप से पढाई करती है। दिनांक 25/10/21 को सुबह 9.00 बजे मेरी पुत्री स्कुल का नाम लेकर गई थी व 1.00 बजे छुट्टी होने पर घर नही आई फिर मेरी पत्नी ने मुझें फोन किया की बेटी घर नही आई है इस पर मैने मेरे गांव व रिश्तेरदारों में मेरी पुत्री की तलाश की परन्तु पता नही चला। मेरी पुत्री को कोई बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गोविन्दसिह ASI के द्वारा शुरु हुआ।

योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार राजस्थान पुलिस मुख्य द्वारा चलाये जा रहे विलाप अभियान के तहत सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिहं आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में प्रकरण में नाबालिग मगवैया को बहला फुसलाकर ले जाने वाले सहयोगी आरोपी संजयकुमार पुत्र अमरसिहं जाति विश्नोई निवासी चिन्दड़ पीएश फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा को बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी संजय से प्रकरण में अनुसंधान कर बाद अनुसंधान आरोपी को पेश न्यायालय किया गया।

पुलिस टीम : ईश्वरप्रसाद पुनि, गोविदंसिहं सउनि, राजेश कानि 822, हेमसिहं कानि 579, गणेश गुर्जर कानि 1214 व साईबर सैल दीपक हैडकानि, दिलीप कानि

Author