Trending Now




बीकानेर,दिनांक 05.08.2016 को प्रेमसुख पुत्र रेडाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी बनिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 03.08.2016 को रात्री में नौ बजे करीब काम समाप्त करके गांव जसरासर के जसनाथ पेट्रोल पम्प पर तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी मशीन खड़ी करके चला गया था। सुबह करीब 8.30 बजे मैं पम्प पहुचा तो दो ट्रेक्टर एक जेसीबी खडी मिली लेकिन एक ट्रेक्टर मैसी डीआई 1035 लाल रंग का तथा पीछे हरे रंग की ट्रोली वाला ट्रेक्टर नहीं मिला। जसरासर के गांव मुख्य सड़को पर लगे सीसी कैमरे में ढूंढने का प्रयास किया परन्तु ट्रैक्टर ट्रोली नही मिली। जिस पर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में दौराने अनुसंधान प्रकरण की वारदात को ट्रेस आउट कर वर्ष 2017 में आरोपी रामकुमार पुत्र माननाथ सिद्ध उम्र 31 साल निवासी घंटियाल बड़ी पीएस बीदासर जिला चुरु को गिरफ्तार किया गया था। मगर गिरफ्तारशुदा आरोपी रामकुमार ने ट्रेक्टर चोरी कर रामदयाल पुत्र राजुराम जाति कुम्हार निवासी टांकला पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को बेचना बताया था। आरोपी रामदयाल की भरसक प्रयास के बावजूद भी गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी थी। आरोपी रामदयाल वर्ष 2017 से फरार चल रहा था।

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व नेमसिंह चौहान आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वरप्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेक्टर चोरी के प्रकरण में पिछले पांच साल से फरार आरोपी रामदयाल पुत्र श्री राजुराम जाति कुम्हार उम्र 39 साल निवासी कुम्हारों की ढाणी टांकला पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी रामदयाल की निशानदेही से प्रकरण में चोरी किया गया ट्रेक्टर डीआई मैसी 1035 बरामद किया गया हैं। उक्त ट्रेक्टर के अलावा आरोपी रामदयाल की निशानदेही से एक और ट्रेक्टर बरामद किया गया हैं, जो पुलिस थाना रतनगढ़ जिला चुरू में वांछित है। गिरफ्तारशुदा आरोपी रामदयाल के विरूद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों में चोरी के वाहन खरीदने के एक दर्जन के लगभग मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में आरोपी वांछित चल रहा हैं। आरोपी रामदयाल को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया हैं।

पुलिस टीम : ईश्वरप्रसाद पुनि, थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा राजूराम सउनि,खेताराम हैड कानि, श्री महेशचन्द्र कानि, सुरेश कानि

Author