Trending Now




बीकानेर,नोखा,नोखा की जनभावनाओं के मध्यनजर स्थानीय विधायक के सतत संघर्ष के फलस्वरूप नगर संस्थापक महाराजा गंगासिंह जी व नगर सेठ सुगनचंद जी पारख की प्रतिमा हेतु संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की स्वीकृति से कटला चौक में भूमि चिन्हित होने के साथ ही इन महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करने के ऐतिहासिक कार्य की राह प्रशस्त हो गई है, यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी । उन्होंने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सैद्धान्तिक सहमति बनने के बाद अंततः स्वीकृति के आदेश जारी हो गए है । 2015 के नगरपालिका चुनाव में पार्टी के प्रचार का श्रीगणेश करते हुए इस मांग को मुखरित किया था कि नोखा संस्थापक महाराजा गंगासिंह जी व नगर सेठ सुगनचंद जी पारख की प्रतिमा नगर के महत्वपूर्ण स्थान पर लगनी चाहिए ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा नगर के 95 वे स्थापना दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में विधायक कोष से नोखा नगर संस्थापक महाराजा गंगासिंह जी व नगर सेठ सुगनचंद जी पारख की प्रतिमा के फाउंडेशन निर्माण हेतु दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की थी । अनुशंसा जारी करने के बाद जिला परिषद बीकानेर द्वारा भूमि सम्बन्धी रिपोर्ट भी नगरपालिका से मांग ली गयी है । अब प्रतिमा स्थापना हेतु चिन्हित जगह कटला चौक में स्वीकृति मिलने के साथ ही अब जल्द भूमि सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही पूरी हो जाएगी और नोखा स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दोनों महापुरुषों की स्मृति को चीर स्थाई बनाने हेतु यह कार्य जल्द ही मूर्त रूप लेगा ।

Author