Trending Now












नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने उप निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर से दूरभाष पर बात कर बीकानेर में लगे डीएपी रैंक को वितरण को लेकर बताया की नोखा विधानसभा क्षेत्र के डीएपी व यूरिया की भारी किल्लत है उप निदेशक को बताया की क्षेत्र के गांव के प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में 2 गाड़ी डीएपी और इस तरह यूरिया भी प्रत्येक समिति पर 6 गाड़ी यूरिया और पांचू व जसरासर बड़े कस्बे है तो यह 4 गाड़ी डीएपी 12 गाड़ी यूरिया के हिसाब वितरण कर दूर दराज गांव खेत में बैठे किसान को यूरिया लेने मंडी नही आना पड़े और किसान का समय और अतिरिक्त परिवहन का खर्चा बचे और किसान को गांव में ही यूरिया डीएपी मिल सके ।

Author