Trending Now




बीकानेर,विधायक बिश्नोई ने कहा कि बीकानेर जिले में और विशेषकर नोखा विधानसभा क्षेत्र में बारिश के अभाव में पशुधन की हालत बिगड़ रही है । नोखा परिक्षेत्र के सभी गांवों में मानसूनी वर्षा नहीं हुई है और इस वजह से समूचे क्षेत्र में चारे-पानी का विकट संकट उत्पन्न हो गया है । इस संबंध में मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि बीकानेर जिले में तत्काल अकाल घोषित कर पशुओं की प्राणरक्षा के लिए बड़े स्तर पर अनुदानित पशुसेवा शिविर एवं चारा डीपो खोलने की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीण विकास की रीढ़ पशुधन को बचाया जा सके ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस बार का अकाल बहुत भयावह है और समय रहते राहतकारी उपाय नहीं किए गए तो पशुओं के साथ-साथ इंसानों में भी भूखों मरने की स्थितियां पैदा हो सकती है । चूंकि अकाल की विभीषिका बहुत गंभीर है तथा लंबे-चौड़े भू-भाग में बरसात समय पर नहीं हुई है, अतः सरकार की ओर से किए जाने वाले राहत कार्यों की शुरुआत के लिए कड़ी शर्तों में छूट देते हुए पशुसेवा शिविरों व चारा डीपो जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाएं । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाना चाहिए, जिससे कि आसन्न पलायन रोका जा सके ।

Author