Trending Now




नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज डॉ वीरेंद्र नेतरा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर से मिलकर नोखा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में फैले लंपी स्किन डिजीज प्रकोप पर चर्चा की ।

विधायक बिश्नोई ने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के देसलसर सहित कई गाँवो के पशुओं में लंपी स्किन डिजीज प्रकोप फेल रहा है, जिससे पशुओं के शरीर मे गांठे बन जाती है और कई पशुओं की मौत भी हो गयी है जो चिंता जनक है ।

विधायक बिश्नोई ने डॉ वीरेंद्र नेतरा, संयुक्त निदेशक से मांग करते हुए कहा कि इस रोग के सम्बंध में विभाग को विशेष अभियान चलाकर रोग पर नियंत्रण किया जाए और जहां से भी ऐसी सूचना मिले वहां विभाग की टीम पहुंचकर तुरन्त इलाज करे ताकि रोग आगे नही फैले ।

डॉ वीरेंद्र नेतरा, संयुक्त निदेशक ने कहा कि विभाग पूरी मुस्तेदी के साथ लंपी स्किन डिजीज प्रकोप को नियंत्रण करने के प्रयास में लगा है । जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी ।

Author