बीकानेर,नोखा,विधायक बिश्नोई ने कहा कि उर्वरक रसायनिक मंत्रालय भारत सरकार ने कृषि मंत्रालय राजस्थान सरकार की मांग के अनुरूप अक्टूबर माह में भी डीएपी 40 लाख बैग, एमओपी 90 हजार बैग, एनपीके 5 लाख बैग,
एसएसपी 24 लाख बैग, यूरिया 1 करोड़ बैग दिया था।
जिसका वितरण राज्य सरकार सही तरीके से नही कर पाई और कालाबाजारी कर किसान को लुटा।
इसी तरह भारत सरकार ने नवम्बर माह राजस्थान सरकार को मांग के अनुरूप डीएपी 19 लाख बैग, एमओपी 60 हज़ार बैग, एनपीके 28 लाख बैग, एसएसपी 12 लाख बैग, यूरिया 90 लाख बैग आवंटित कर सप्लाई कर रही है। परंतु वितरण का वही हाल विभाग के अधिकारियों द्वारा वितरण में गड़बड़ दिख रही है ।
यूरिया या डीएपी का रैंक लगने पर कम्पनी द्वारा किसी वितरक को 20 गाड़ी यूरिया और किसी को 2 गाड़ी यूरिया दी जा रही है ये भेदभाव क्यों रैंक लगने के बाद सभी मंडियों, तहसीलों व सोसायटियो में एक समान यूरिया भेजकर किसानो को वितरण करवाई जावे ।
इस सम्बंध में विधायक बिश्नोई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया ।