












बीकानेर,विधायक बिश्नोई ने कहा कि हाल में बीकानेर जिले में सर्दी का भीषण प्रकोप बना हुआ है अत्यधिक सर्दी व पाला पड़ने से जीरा व सरसों की फसलें चौपट हो गई है। आपको ज्ञात होगा कि विगत एक माह से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति में भारी व्यवधान चल रहा है तथा बिजली पुर्ण ना होने के कारण फसलों को पूरा पानी नहीं मिल पाया जिस कारण रबी सीजन की सभी फसलें कमजोर हो गई थी। वर्तमान में सर्दी की अत्यधिक मार से जीरा व सरसों की फसलें नष्ट प्रायः हो चुकी है।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि सरकार सभी फसलों की तत्काल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए ।
