Trending Now

बीकानेर,गर्भवतियों की हर माह 9,18 तथा 27 तारीख को निशुल्क चिकित्सकीय प्रसव पूर्व जांच के लिए देश भर में चलाए चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट सेवा प्रदाताओं को जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। शुक्रवार को स्थानीय रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित समारोह में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, पीबीएम अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ संतोष खजोटिया, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, जिला प्रजनन अस्पताल शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट पीबीएम डॉ गौरी शंकर जोशी ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। राजकीय बगड़ी जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल कोलायत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कक्कू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारुण्डा तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न . 5 अपने-अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीडी तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य फोर्ट द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीएचसी पांचू, पीएचसी झझू व यूपीएचसी मुक्ता प्रसाद नगर तृतीय स्थान पर रहे। रियायती दर पर गर्भवतियों को सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने के लिए सुराना नर्सिंग होम बीकानेर, वात्सल्य सोनोग्राफी सेंटर बीकानेर व पवन सोनोग्राफी सेंटर लूणकरणसर को भी सम्मानित किया गया। संबंधित अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा ब्लॉक सीएमओ द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। विशिष्ट योगदान के लिए डॉ वंदना मित्तल, ब्लॉक सीएमओ नोखा डॉ कैलाश गहलोत, डॉ विजयंत निर्वाण, डॉ राकेश वेनीवाल, विनीत पुरोहित तथा तुषार पंवार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न 7, रानी बाजार सेक्टर की 3 गर्भवतियों श्रीमती प्राची, श्रीमती रोशनी तथा श्रीमती सलमा खातून की गोद भराई रस्म भी निभाई गई।

*निजी क्षेत्र की गाइनेकोलॉजिस्ट को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेवाएं देने का आह्वान*

समारोह में डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीकानेर जिला अब अग्रणी 10 जिलों में शुमार है परंतु और अधिक संवेदनशीलता से कार्य कर हम और आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों से अभियान से जुड़कर राजकीय चिकित्सालय में निर्धारित 9, 18 तथा 27 तारीख को निशुल्क प्रसव पूर्व जांच सेवाएं देकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की अपील की। डॉ संतोष खजोटिया ने कहा कि अत्यधिक वर्कलोड होने पर भी गुणवत्ता से समझौता ना हो और प्रत्येक गर्भवती का शत प्रतिशत सुरक्षित प्रसव करवाया जाए। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने राज्य सरकार द्वारा मैनपॉवर व इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार किए जा रहे उन्नयन की बात कही। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने कहा कि जिले के अधिकांश प्रमुख सरकारी अस्पतालों पर सोनोग्राफी सेवा प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल पहुंच कर गर्भवतियों की सभी आवश्यक जांचें निःशुल्क करवाते हुए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की अपील की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और राज्य स्तर पर बीकानेर की स्थिति, मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों, टीकाकरण तथा निमोनिया नियंत्रण से संबंधित सांस कार्यक्रम से अवगत करवाया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता शर्मा, डॉ मूलचंद खीचड़, डॉ नवल गुप्ता, डॉ सी एस मोदी, डॉ लोकेश गुप्ता, क्वालिटी मैनेजर सुनील सेन ने भी सुरक्षित मातृत्व, लक्ष्य कार्यक्रम, प्रसव वॉच और प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता के विषय में तकनीकी जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक सीएमओ डॉ दीपक मीणा, महेंद्र सिंह चारण, डॉ अनुरोध तिवारी, योगेश शर्मा, मनीष गोस्वामी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शहरी एवं ग्रामीण अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी शामिल हुए।

Author