Trending Now












बीकानेर,असम के जोरहाट में मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी के पास नवल चंद रामकिशन नाम के प्रतिष्ठान में डकैती के प्रयास की घटना में श्रीबालाजी निवासी सुनील कथातला घायल हो गया.पैर में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रतिष्ठान पहुंचे दो बदमाशों ने सुनील से तिजोरी में रखे रुपए मांगे थे। नहीं देने पर आरोपी ने उसके पैर में गोली मार दी। खून से लथपथ होने के बावजूद सुनील ने एक आरोपी को पकड़ रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर पहुंची असम पुलिस ने सुनील को उसकी बहादुरी के लिए 50 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है.

नोखा के कारोबारी रामकिशन गट्टानी का जोरहाट में आटा और मैदे का कारोबार है। आरोपी प्रांजल बोरा उर्फ देहा और राहुल साहू ने फिरौती मांगते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. सुनील ने बताया कि रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दुकान पर आए। हथियार से लैस दोनों ने गल्ले और तिजोरी में रखे रुपये देने को कहा। एक आरोपी ने कनपट्टी पर तमंचा तान दिया। कहासुनी के दौरान एक बदमाश ने मेरे पैर में गोली मार दी। फिर भी मैं उसे थामे रहा। घटना की जानकारी के बाद असम पुलिस ने प्रांजल बोरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार आरोपी राहुल साहू को अगले दिन पकड़ लिया गया.

Author