Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाक़ात कर जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की सफाई एवं बिजली व्यवस्था की समीक्षा हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ती की मांग की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा इस क्षेत्र की चरमराई बिजली एवं सफाई व्यवस्था है | बीकानेर जिला उद्योग संघ ने कई बार रिको लिमिटेड बीकानेर को पत्राचार एवं विभागीय उच्चाधिकारियों से मौखिक वार्ता पश्चात भी स्थिति जस की तस बनी हुई है | रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में केवल मुख्य सड़क पर नाममात्र की लाइटें ही जल पा रही है और क्षेत्र की सभी गलियों में अन्धेरा पड़ा रहता है | वर्तमान में दीपावली का माहौल भी बना हुआ है और पूरा क्षेत्र अँधेरे में डूबा हुआ है | दिनांक 18 अगस्त 2021 को आयोजित ओपन हाऊस मीटिंग में उपरोक्त समस्या के निवारण हेतु संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा द्वारा वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिको लिमिटेड बीकानेर को निर्देश प्रदान किये गये थे कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए जो क्षेत्र की सफाई एवं बिजली की समस्याओं की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे लेकिन निर्देश प्राप्ति पश्चात भी आज दिनांक तक यह व्यवस्था लागू नहीं की जा सकी है | साथ ही जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चारों और जंगल एवं झाड़ियाँ उग चुकी है जिससे नाला सफाई एवं इकाइयों में आवागमन में भी परेशानियां बनी हुई है इनको भी दीपावली से पूर्व साफ़ करवाया जाए | औद्योगिक विकास में आ रही समयाओं पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिको को दूरभाष पर 5 दिन में सफाई एवं बिजली व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश देते हुए प्रतिनिधिमंडल से शीघ्र ही नोडल अधिकारी को नियुक्त करने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्मल पारख, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा आदि उपस्थित हुए |

Author