Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार द्वारा लागू धारा 144 की पालना करते हुए यूजी पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति राजस्थान के प्रांतीय आहान पर प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व तहसीलदार बिहारी लाल को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा के नाम ज्ञापन देकर शिक्षा सेवा नियम से वरिष्ठ अध्यापक से स्कूल प्राध्यापक की पदोन्नति करने की मांग की गई। प्रदेश संरक्षक सलावद ने ज्ञापन में बताया की राज्य सरकार द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021को राजपत्र में प्रकाशन के साथ लागू किया जो शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। लेकीन संयुक्त शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 2 ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है जिसमे असमान विषयो वालो को 3 अगस्त से पहले पीजी कर चुके शिक्षको के लिए छुट के लिए लिखा है जिसका राज्य के कला वर्ग के लाखों शिक्षक विरोध करते है । समिति की मांग है की राज्य सरकार द्वारा लागू नए शिक्षा सेवा नियम से वरिष्ठ अध्यापक से स्कूल प्राध्यापक की दो सत्रों की बकाया पदोन्नति जल्द करवाई जाए। अगर राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021 में किसी वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए शिथिलन दिया जाता है या नियमों/उप नियमों में संशोधन किया जाता है तो समिति की ओर राज्य स्तर पर धरना प्रदर्शन व रैलियों का आयोजन व उच्च न्यायालय की शरण लेगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार व विभाग की होगी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व तहसीलदार बिहारी लाल ने ज्ञापन को राज्य सरकार को भिजवा दिया।ज्ञापन देने वालों मे प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद,सीता राम डूडी,बलराम गोदारा,रूपाराम धतरवाल,प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहें ।

Author